23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदले गये भाजयुमो के जिलाध्यक्ष

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को कई जिलों में भारतीय जनता युवा माेरचा के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये. इस बदलाव को आगामी विधानसभा चुुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. पिकलु दास को हावड़ा टाउन की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि हावड़ा (ग्रामीण) के अध्यक्ष सोमनाथ घोष होंगे. नये जिलाध्यक्षों […]

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को कई जिलों में भारतीय जनता युवा माेरचा के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये. इस बदलाव को आगामी विधानसभा चुुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. पिकलु दास को हावड़ा टाउन की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि हावड़ा (ग्रामीण) के अध्यक्ष सोमनाथ घोष होंगे.

नये जिलाध्यक्षों की घोषित सूची के मुताबिक, शैलेंद्र प्रसाद साव को कूचबिहार, प्रभात सरकार को अलीपुरदुआर, राज भट्टाचार्य को सिलीगुड़ी और सागर पोखरिलक को दार्जिलिंग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह भक्त कुमार रॉय-उत्तर दिनाजपुर, अभिषेक सेनगुप्ता- दक्षिण दिनाजपुर, उत्तम नंदी- मालदा, जयंत मंडल-बसीरहाट और अद्रिकेश घोष बैरकपुर के अध्यक्ष होंगे.

इधर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोरचा में सांगठनिक बदलाव भी किये गये हैं. इसके तहत भारतीय जनता युवा मोरचा की राज्य इकाई का अध्यक्ष तुषार कांति घोष को बनाया गया है. उपाध्यक्ष देवजीत सरकार, इरशाद अहमद, उमेश राय, जयंत चक्रवर्ती, शुभ्रा दे, रुमेला चक्रवर्ती को बनाया गया है. महासचिव तापस घोष अौर नीलांजन अधिकारी हैं. सचिव पद पर नगेंद्र ओझा, जय प्रकाश दास, सोमनाथ चक्रवर्ती, रंजीत ग्वाला, सुनील सोनकर और अनिल सिंह को नियुक्त किया गया है. कोषाध्यक्ष ऋषिकेश चौधरी को बनाया गया है. स्थायी आमंत्रित सदस्य तंद्रानी दास दे, मनोतोष देव, प्रकाश दास, श्रावणी चटर्जी, भगवान सिंह, अतनु साहा, नीलू हाजरा, फ्रांसिस सरवम कोरिया और मनीष अग्रवाल को बनाया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह नियुक्तियां की हैं. ये तत्काल रूप से प्रभावी होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel