18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघीय ढांचे को मजबूत करने की जरूरत : ममता

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश की संघीय ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन लोगों को एक साथ रहना है. हालांकि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की आकांक्षाएं हैं, लेकिन सभी को एकजुट रहना होगा. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा के प्लैटिनम समारोह के समापन समारोह के दौरान वक्तव्य रखते हुए […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश की संघीय ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन लोगों को एक साथ रहना है. हालांकि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की आकांक्षाएं हैं, लेकिन सभी को एकजुट रहना होगा. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा के प्लैटिनम समारोह के समापन समारोह के दौरान वक्तव्य रखते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

यदि वे लोग एक साथ मिल कर काम करें,तो प्रजातंत्र को मजबूत किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया कि देश चुनावी, न्यायिक, राजनीतिक तथा प्रशासनिक सुधार शुरू की जाये. चुनावी व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता तथा जिम्मेदारी लाने की जरूरत है. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए न्यायिक, राजनीतिक तथा प्रशासनिक सुधार की जरूरत है.

सुश्री बनर्जी ने विरोधी दल कांग्रेस व वाममोरचा द्वारा समारोह के बहिष्कार करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समारोह का बहिष्कार करना ठीक नहीं है. इस अवसर पर उपस्थित लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का आभार जताते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उन लोगों को डांट पिलायी तथा प्यार किया, लेकिन उन लोगों के साथ रहें. उन्होंने कहा कि 1972 से 1977 के बीच जब सिद्धार्थ शंकर राय राज्य के मुख्यमंत्री थे माकपा ने पांच वर्षो के लिए विधानसभा का बहिष्कार किया था. उन लोगों ने कभी भी समारोह के दौरान ऐसा नहीं किया. इस तरह के समारोह प्रजातंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं.

तथा इससे भारत का गौरव बढ़ता है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल इस तरह के समारोह में भी राजनीतिक हित देखते हैं. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय हित की बात हो, उस समय क्षेत्रीय आकांक्षाओं व राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश विदेश नीति ही उनकी पार्टी की नीति है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel