कोलकाता : जमीन विवाद के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर तार का बाड़ लगाने का काम रुका हुआ है, जिसकी वजह से तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को पत्र लिखा गया है और समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने को कहा गया है.
बीएसएफ ने अपने पत्र में कहा है कि जमीन विवाद के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 45 किमी क्षेत्र में बाड़ लगाना अब तक संभव नहीं हो पाया है. इसलिए तस्कर इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार को आपातकालीन बैठक बुलाने को कहा है. संभवत: अगले सप्ताह तक इस संबंध में राज्य सचिवालय में बैठक हो सकती है.
