लालबाजार साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने न्यू बैरकपुर से आरोपी को दबोचा
संवाददाता, कोलकाताऑनलाइन शेयर निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा होने का प्रलोभन देकर किस्तों में 64 लाख 62 हजार रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम स्नेहाशीष हल्दर (34) बताया गया है. उसे उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर के जेसी बोस रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. क्या है मामला: पुलिस सूत्र बताते हैं कि ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र स्थित मुकुंद दास पल्ली के निवासी सुब्रत घोष (59) ने इसकी शिकायत गत वर्ष 25 सितंबर को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति से उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. उस व्यक्ति ने बताया कि अगर वह ऑनलाइन शेयर खरीदने में निवेश करते हैं, तो महज कुछ ही महीनों में उन्हें मोटी रकम की आमदनी हो सकती है. मोटी रकम आमदनी की गारंटी वह उसे दे रहे हैं. लुभावने प्रलोभन के जाल में फंसाया: पीड़ित का आरोप है कि उनकी बातों के झांसे में फंसकर उन्होंने गत वर्ष 14 अगस्त से कुछ दिनों के भीतर किस्तों में आरोपी द्वारा कहे गये बैंक अकाउंट में कुल 64 लाख 62 हजार रुपये पेमेंट कर दिये. समय बीतने के बावजूद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. पीड़ित सुब्रत का आरोप है कि इसके बाद जब उन्होंने युवकों से संपर्क करने की कोशिश की, तो संपर्क करने का सारा जरिया बंद मिला. इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी.न्यू बैरकपुर में गिरोह के एक सदस्य के होने की मिली जानकारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि इस मामले से जुड़े गिरोह का एक सदस्य न्यू बैरकपुर इलाके में रह रहा है. इसके बाद ही आरोपी के घर पर छापामारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर उससे ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

