रामनाथपुरम: भारतीय समुद्री सीमा के भीतर मछली पकड़ने के आरोप में पिछले सप्ताह तटरक्षकों द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच श्रीलंकाई मछुआरों को यहां की एक स्थानीय अदालत ने 15 दिनों की हिरासत में भेज दिया है.
मन्नार की खाड़ी में 11 सितंबर को नियमित गश्त के दौरान तटरक्षक जहाज वैभा ने भारतीय समुद्र के सीमा के भीतर मछली पकड़ रहे पांच श्रीलंकाई मछुआरों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने उनकी नौकाएं और उनके पास से मिली 300 किलोग्राम मछलियां भी जब्त कर ली थी.