21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरिया स्टेशन के पास 40 साल पुराना सी-5 बस स्टैंड हटाया गया, यात्रियों में भारी रोष

बहुमंजिला इमारत के निर्माण की आशंका जतायी जा रही है

बहुमंजिला इमारत के निर्माण की आशंका जतायी जा रही है

कोलकाता. गरिया स्टेशन के पास मौजूद 40 वर्ष पुराना सी-5 बस स्टैंड अचानक हटा दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेले के नाम पर पूरी जगह को घेर लिया गया है. इससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. घटना ने राजनीतिक तकरार भी बढ़ा दी है. माकपा नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के समर्थन से प्रमोटर समूह ने इलाके पर कब्जा कर लिया है. उनका कहना है कि जिस बस स्टैंड के मुद्दे पर कभी वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था, आज उसी स्थान को उनकी पार्टी के कुछ लोग कब्जा करने में लगे हैं. लोगों को आशंका है कि यहां बहुमंजिला निर्माण की तैयारी हो रही है.

राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के पार्षद पिंटू मंडल पर भी आरोप लग रहे हैं. हालांकि, सोनारपुर उत्तर की विधायक फिरदौसी बेगम ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगी और बसों के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने पर विचार हो रहा है. जमीन निजी स्वामित्व में है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी. बस स्टैंड बंद होने से प्रतिदिन चलने वाली 200 से अधिक बसों की संख्या घटकर 50 रह गयी है.

हावड़ा, विधाननगर, पाइकपाड़ा, कोलकाता स्टेशन जैसे प्रमुख रूट प्रभावित हैं. बस चालकों और यात्रियों ने कहा कि इस अचानक बदलाव से यात्राएं अत्यंत कठिन हो गयीं हैं और प्रशासन को तुरंत समाधान निकालने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel