18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम

कोलकाता. देश में जहां इंटरनेट का प्रयोग बढ़ रहा है, साथ ही साइबर क्राइम भी देश में तेजी से पांव फैला रहा है. साइबर क्राइम विशेषज्ञ व वकील विभाष चटर्जी के अनुसार जानकारी के अभाव में लोग अपराध की इस नयी दुनिया के गोरखधंधे में फंस जाते हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि […]

कोलकाता. देश में जहां इंटरनेट का प्रयोग बढ़ रहा है, साथ ही साइबर क्राइम भी देश में तेजी से पांव फैला रहा है. साइबर क्राइम विशेषज्ञ व वकील विभाष चटर्जी के अनुसार जानकारी के अभाव में लोग अपराध की इस नयी दुनिया के गोरखधंधे में फंस जाते हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि साइबर क्राइम के चंगुल में फंसे कुछ ही लोग इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया एक भूलभुलैया है. भारत में स्मार्टफोन के आगमन के बाद से इंटरनेट की चाहत में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अशिक्षा के कारण लोग बिना जाने साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. साइबर क्राइम से बचने व इसका मुकाबला करने के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ) के कोलकाता चैप्टर व मायाबियोस अकादमी ने एक डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है. इस संबंध में पीआरएसआइ कोलकाता चैप्टर के चेयरमैन सौम्यजीत महापात्रा ने कहा कि यह छह महीने का कोर्स है. पूर्वी भारत में पहली बार इस प्रकार का कोई कोर्स चालू किया जा रहा है, जिससे जांच एजेंसियां, वकील, आइटी विशेषज्ञ, इंजीनियरिंग प्रोफेशनल आदि लाभान्वित हो सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel