18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरचा समर्थक की मौत

– गोजमुमो का बेमियादी बंद शुरू – स्कूल–कॉलेज और बाजार बंद रहे – अलग गोरखालैंड की मांग में मुहिम तेज दाजिर्लिंग : तेलंगाना की तर्ज पर अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का बेमियादी पहाड़ बंद शनिवार से शुरू हो गया. बंद के कारण दाजिर्लिंग की पहाड़ियों में सामान्य जनजीवन पूरी […]

– गोजमुमो का बेमियादी बंद शुरू

– स्कूलकॉलेज और बाजार बंद रहे

– अलग गोरखालैंड की मांग में मुहिम तेज

दाजिर्लिंग : तेलंगाना की तर्ज पर अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का बेमियादी पहाड़ बंद शनिवार से शुरू हो गया. बंद के कारण दाजिर्लिंग की पहाड़ियों में सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया.

दाजिर्लिंग आसपास के सभी इलाकों में दुकानें, बाजार, कॉलेज, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस बंद रहे और वाहन सड़कों पर नजर नहीं आये. बंद सुबह छह बजे से शुरू हुआ.

उधर, अलग गोरखालैंड की मांग के समर्थन में 30 जुलाई को कालिम्पोंग के डंबर चौक पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोरचा समर्थक मंगल सिहं राजपूत की शनिवार को सिलीगुड़ी के नर्सिग होम में मौत हो गयी.

राजपूत को 90 फीसदी जली हालत में भरती कराया गया था. इस बीच, पहाड़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. दार्जिलिंग के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीएफ की एक बटालियन को तैनात किया गया है. महिला सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है.

टॉयट्रेन सेवा ठप रही

टॉय ट्रेन सेवा भी ठप रही. जिलाधिकारी कार्यालय खुला रहा, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति के बराबर थी. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात दिखे. राष्ट्रीय राजमार्ग 55 से लेकर स्थानीय लेबुंग कार्ट रोड हिल कार्ट रोड पर सन्नाटा छाया रहा. सभी स्कूलकॉलेज बंद रहे. प्रशासन की ओर से शांति बनाये रखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में पुलिस बल को तैनात किया गया.

आपातकालीन सेवा को बंद से अलग रखा गया. अलग गोरखालैंड की मांग में बच्चों को दार्जिलिंग में रैली निकालते देखा गया. बच्चों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी, जिस पर लिखा था वी वांट गोरखालैंड’. बच्चों ने अलग राज्य की मांग में जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे शहर की परिक्रमा की.

इस बीच, जीजेएम के सहायक महासचिव विनय तमांग ने पार्टी के मजदूर संघ के नेता सरोज तामांग की शुक्रवार को हुई मौत के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल दाजिर्लिंग की पहाड़ियों में गोजमुमो की छवि को खराब करना चाहती है. सरोज तामांग का शव शुक्रवार को दाजिर्लिंग शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर सड़क पर पड़ा मिला था.

दाजिर्लिंग में तृणमूल कांग्रेस के नेता राजेश मुखिया ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कभी भी पहाड़ में हिंसा नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि हम लोग शांतिप्रिय हैं और हमने शांति कायम रखी है.

दाजिर्लिंग पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि पोखरियाबोंग की एक पुलिस चौकी में कथित तौर पर आग लगाने और एक होमगार्ड के घायल होने की एक घटना में शामिल पाये जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह अभी तक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel