13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव के पहले 500 से अधिक विस्तारकों की नियुक्ति करेगी भाजपा

भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने चुनाव को ध्यान में रखकर 500 विस्तारकों की नियुक्ति की है. 250 विस्तारकों को राज्य के 250 विधानसभा सीटों पर तैनात किया जायेगा. इन विस्तारकों की ट्रेनिंग इसकी सप्ताह कोलकाता में होगी. बताया गया है कि राज्य में 250 महिला विस्तारकों की भी नियुक्ति की जायेगी,

कोलकाता.

भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने चुनाव को ध्यान में रखकर 500 विस्तारकों की नियुक्ति की है. 250 विस्तारकों को राज्य के 250 विधानसभा सीटों पर तैनात किया जायेगा. इन विस्तारकों की ट्रेनिंग इसकी सप्ताह कोलकाता में होगी. बताया गया है कि राज्य में 250 महिला विस्तारकों की भी नियुक्ति की जायेगी, अब तक 250 पुरुष विस्तारकों को बहाल किया गया है. पार्टी के विस्तारकों की नियुक्ति के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया में बहुत ही सावधानी बरती गयी है. इसमें पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आवेदन फॉर्म मंगवाये गये हैं, विस्तारकों की नियुक्ति में खास तौर पर ये ध्यान रखा गया है कि विस्तारक उस विधानसभा क्षेत्र का न हो, जिस विधानसभा में उसको विस्तारक नियुक्त किया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राज्य में अब 250 महिला विस्तारकों की नियुक्ति करने जा रही है. इन महिला विस्तारकों को भी पार्टी हरेक विधानसभा में काम पर लगायेगी. सूत्रों का मानना है कि चूंकि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी ज्यादा है, लिहाजा प्रदेश की चुनिंदा 250 सीटों पर महिला विस्तारक बहाल करने की योजना बनायी गयी है.

सूत्रों के मुताबिक, पुरुष विस्तारकों की ट्रेनिंग खत्म होने के तुरंत बाद महिला विस्तारक बहाल करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा 250 विधानसभा विस्तारकों को बहाल करेगी.

ये विस्तारक पार्टी के लिए विधानसभा क्षेत्रों में अगले छह महीने यानी अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक काम करेंगे. इसके लिए प्रदेश स्तर पर कोलकाता और केंद्रीय स्तर पर दिल्ली में पदाधिकारियों की एक समर्पित टीम लगायी जा रही है.

क्या होगा विस्तारकों का काम

भाजपा में विधानसभा स्तर पर विस्तारकों का काम जमीनी समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करने के उपायों को सुझाना, विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की परेशानियों को स्थानीय स्तर पर ही हल करना, कठिन कार्यों में केंद्रीय नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, चुनावों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चिह्नित करना, स्थानीय प्रभावशाली लोगों को पार्टी से जोड़ना, स्थानीय समस्याओं को सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से उजागर करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel