17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 हजार शिक्षकों का तबादला

स्कूल शिक्षा विभाग ने 23,145 शिक्षकों के तबादले का आदेश दिया है. शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया गया कि यह कदम छात्र-शिक्षक अनुपात को बनाये रखने के लिए उठाया गया है.

छात्र-शिक्षक अनुपात बनाये रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा कदम

जारी हुई अधिसूचना

पिछले साल सितंबर में बांग्ला शिक्षा पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर लिया गया फैसला

जिले के भीतर ही किया जायेगा शिक्षकों का स्थानांतरण

स्कूल शिक्षा विभाग के फैसले के क्रियान्वयन पर शिक्षक संगठनों ने उठाये सवाल

संवाददाता, कोलकातास्कूल शिक्षा विभाग ने 23,145 शिक्षकों के तबादले का आदेश दिया है. शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया गया कि यह कदम छात्र-शिक्षक अनुपात को बनाये रखने के लिए उठाया गया है. हालांकि यह तबादला जिले के भीतर ही होगा, इसका भी जिक्र किया गया है. शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि तबादले का फैसला पिछले साल सितंबर में बांग्ला शिक्षा पोर्टल से ली गयी जानकारी के आधार पर लिया गया है. यह देखा गया कि राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में 23,145 अतिरिक्त शिक्षक हैं. यानी शिक्षकों की संख्या वहां छात्रों की संख्या से भी ज्यादा है. इसके विपरीत राज्य के विभिन्न स्कूलों में कुल 23,962 शिक्षकों की कमी भी है. यानी उन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या छात्रों की संख्या से कम है, इसलिए 22 जिले में प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सामान्य पठन-पाठन बनाये रखने के लिए शिक्षकों के तबादले का फैसला लिया गया है. पूरी प्रक्रिया की निगरानी प्राथमिक शिक्षा पर्षद की ओर से की जायेगी.

शिक्षा विभाग की ओर से पेश किये गये आंकड़ों पर उठे सवाल

वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं. शिक्षानुरागी एकता मंच के महासचिव किंकर अधिकारी ने कहा कि कमी और अधिशेष की संख्या लगभग बराबर दिखायी गयी है. नियमित नियुक्ति नहीं होने के बावजूद दावा किया जा रहा है कि लगभग कोई कमी नहीं है. पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं है, शिक्षकों का उपयोग पाठ्येतर गतिविधियों में किया जा रहा है और विभिन्न कारणों से छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आ रही है. किंकर का दावा है कि अगर प्राथमिक शिक्षा में सुधार नहीं की गयी, तो छात्रों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जायेगी. उन्होंने शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति की भी मांग उठायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel