अरिजीत सिन्हा बने मेदिनीपुर रेंज के नये डीआइजी कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य पुलिस में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है. पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के कुल 26 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादला किये गये अधिकारियों में 23 आइपीएस अधिकारी शामिल हैं, जबकि तीन डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी हैं. इनमें तीन अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) रैंक के हैं, छह अधीक्षक, उपायुक्त अथवा कमांडेंट रैंक के हैं और बाकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं. वैसे अहम बदलाव मेदिनीपुर रेंज के डीआइजी पद पर किया गया है. मौजूदा डीआइजी अनूप जायसवाल को स्थानांतरित कर आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) का डीआइजी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अरिजीत सिन्हा को मेदिनीपुर रेंज का नया डीआइजी बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व मेदिनीपुर जिला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है और यह मेदिनीपुर रेंज के अंतर्गत आता है. इसके अलावा कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडेय को पदोन्नत कर उत्तर बंगाल के लिए खुफिया शाखा का डीआइजी नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा है कि यह जनसेवा के हित में किये गये हैं. हालांकि, इस फेरबदल में मौजूदा जिला पुलिस अधीक्षकों के पदों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

