11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कल से

फिल्मोत्सव में उतरेंगे सितारे जमीन पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन व बादशाह शाहरुख खान रहेंगे उपस्थितउदघाटन समारोह में इरफान खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती करेंगे शिरकत 17 नवंबर तक चलेगा फिल्म उत्सव उद्घाटन समारोह में फिल्मोत्सव का थीम सांग गायेंगी सीएम कोलकाता : बंगाल में नवंबर महीने […]

फिल्मोत्सव में उतरेंगे सितारे जमीन पर
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन व बादशाह शाहरुख खान रहेंगे उपस्थितउदघाटन समारोह में इरफान खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती करेंगे शिरकत
17 नवंबर तक चलेगा फिल्म उत्सव
उद्घाटन समारोह में फिल्मोत्सव का थीम सांग गायेंगी सीएम
कोलकाता : बंगाल में नवंबर महीने की शुरुआत से ही यहां के फिल्म उद्योग जगत में खुशी लहर दौड़ जाती है. टॉलीवुड फिल्म उद्योग जगत यहां होनेवाले अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के आयोजन की तैयारियां में जुट जाता है. इस वर्ष भी महानगर में 10 नवंबर से शुरू होनेवाले कोलकाता फिल्म उत्सव में सितारे जमीन पर उतरेंगे.
10 नवंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, तनुजा, इरफान खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन सहित अन्य पहुंचेंगे. फिलहाल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण व इरफान खान अपनी अगली फिल्म ‘ पीकू ’ की शूटिंग के लिए महानगर में हैं और पिछले कुछ दिनों में महानायक ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल पर सवार होकर शूटिंग भी की है.
गौरतलब है कि इस वर्ष फिल्मोत्सव में नया प्रतियोगिता सेक्शन भी रहेगा, जिसमें विश्व की बेहतर 15 महिला निर्देशक हिस्सा लेंगी. इनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को पुरस्कृत किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ महिला निर्देशक को अवार्ड के रूप में ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इन ट्रॉफियों का नाम रॉयल बंगाल टाइगर होगा.
नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा फिल्म महोत्सव का उदघाटन समारोह
इस फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम व समापन समारोह न्यू टाउन में स्थित नजरुल तीर्थ में आयोजित होगा. इसके समापन समारोह में रानी मुखर्जी व फराह खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के फिल्म निर्माता पॉल कॉक्स व भारतीय निर्देशक अमोल पालेकर प्रतियोगिता के जूरी मेंबर होंगे, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता का चयन करेंगे. इस बार फिल्मोत्सव में सुचित्र सेन को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और उनकी सात फिल्में इसमें प्रदर्शित होंगी.
इसके साथ ही फ्रेंच क्लासिक, इंडियन सिलेक्ट, एशियन सिलेक्ट, कंटेपररी वर्ल्ड सिनेमा, बंगाली पैनोरमा, चिल्ड्रेन सेक्शन की भी फिल्में रहेंगी. इस वर्ष फिल्मोत्सव में अरबी देशों को फोकस कंट्री के रूप में रखा गया है. फिल्मोत्सव का थीम सांग नचिकेता व मौमिता द्वारा पेश किया जायेगा, जबकि थीम सांग की प्रथम दो लाइन स्वयं मुख्यमंत्री गायेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel