कोलकाता : राज्य में मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी. इस साल कुल 1015888 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा के लिए 2839 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 576009 है, जबकि छात्राओं की संख्या 439879 है. साॅल्टलेक स्थित पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के निवेदिता भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिषद अध्यक्ष प्रो डॉ कल्याणमय गांगुली ने बताया कि कोलकाता में 180 केंद्रों पर परीक्षा होगी.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक परीक्षा केंद्र उत्तर 24 परगना में है, जिसकी संख्या 307 है, जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्रों की संख्या कालिम्पोंग में है. यहां मात्र 16 परीक्षा केंद्र बने हैं. हावड़ा में 144, हुगली में 164 और दक्षिण 24 परगना में 195 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.