हुगली : वैद्यबाटी चौमाथा के पास स्थानीय लोगों ने शव के साथ पथावरोध किया. इस प्रदर्शन में मृतक के परिजन भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के ससुराल में पहुंच कर तोड़फोड़ की. घटनास्थल पर सेवड़ाफुली फाड़ी की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. जानकारी के मुताबिक, श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के वैद्यवाटी आदर्श नगर वाशिंदा सुब्रत राहा (24) की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.
आरोप है कि सुब्रत को उसकी पत्नी व ससुराल वालों ने लोहे की रॉड से पीटा था. उसे पीजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी. शनिवार को उसका शव बैद्यवाटी पहुंचने पर इलाके में तनाव फैल गया. घटना केेे विरोध में स्थानीय लोगों ने रास्ता अवरोध किया और उसके ससुरालवालों को गिरफ्तार करने की मांग की.