27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे PM मोदी, राजभवन में ममता ने की मुलाकात

कोलकाता :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे के बाहर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मोदी की अगवानी की. मोदी शनिवार और […]

कोलकाता :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे के बाहर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मोदी की अगवानी की. मोदी शनिवार और रविवार को कोलकाता में रहेंगे. वह 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बावजूद हवाई अड्डे के गेट संख्या एक के बाहर प्रदर्शन किया. मोदी की यात्रा के खिलाफ राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन हुए. हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री के एक हेलीकॉप्टर से राजभवन पहुंचे. वहां प्रदेश की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की. यह एक औपचारिक मुलाकात थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब शहर भर में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है. बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री के शहर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने के कुछ ही समय बाद दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही यह मुलाकात हुई.

यह बैठक तब हो रही है जब नया नागरिकता कानून प्रदेश में गतिरोध का नया बिंदु बनकर उभरा है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी जहां इसके कट्टर विरोध में हैं वहीं भाजपा इसे लागू करने के लिए दबाव बना रही है. प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार और रविवार को कोलकाता में होंगे व इस दौरान वह 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह न्यास की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें