हावड़ा : ‘तन की स्वच्छता का तो सभी ध्यान रखते हैं, लेकिन मन की स्वच्छता को लेकर अधिकतर लापरवाह हो जाते हैं. बाथटब में चाहे जितना भी नहा लें, चाहे कितने ही महंगे साबून का इस्तेमाल कर लें, खास फायदा नहीं होगा. ताजगी का सीधा जुड़ाव मन से है. अगर मन ताजा नहीं है, तो चाहे कितना भी पानी डाल कर नहा लें, ताजगी नहीं आयेगी.
Advertisement
मन से साफ व्यक्ति ही मानव है : पं. मालीराम शास्त्री
हावड़ा : ‘तन की स्वच्छता का तो सभी ध्यान रखते हैं, लेकिन मन की स्वच्छता को लेकर अधिकतर लापरवाह हो जाते हैं. बाथटब में चाहे जितना भी नहा लें, चाहे कितने ही महंगे साबून का इस्तेमाल कर लें, खास फायदा नहीं होगा. ताजगी का सीधा जुड़ाव मन से है. अगर मन ताजा नहीं है, तो […]
ये बातें परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ पं. श्री मालीराम शास्त्री ने रविवार को कृष्ण भवन, सलकिया में श्री सुभाष कुमार अग्रवाल परिवार के यजमानत्व में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिन प्रवचन करते हुए कही. उन्होंनेे आगे कहा कि इसे समझने के लिए बस इतना जान लेना पर्याप्त है कि जब आप अंदर से खुश होते हैं, तो बाहर खुद-ब-खुद खुशियां दिखने लगती है.
सभी धर्मों, सभी विचारों में इस बात पर जोर दिया जाता रहा है कि मन को साफ रखें, लेकिन मन भला कैसे साफ हो सकता है, जब इसमें किसी के प्रति घृणा भरी हो. पं. शास्त्री ने कहा कि अगर कोई मनुष्य से घृणा करता है, तो उसके मन में ताजगी कहां से आयेगी. मान लीजिए, आप कुछ जीत लें और अपना मन हार जायें, तो यह आपकी जीत नहीं हो सकती. कहते हैं कि मन के जीते जीत है, मन के हारे हार.
उसी तरह मन से साफ व्यक्ति ही मानव है और वही समाज के काम आता है. मन से बीमार व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाता है, जो अच्छे भले इंसान को मुर्दा बना देती है. पं. शास्त्री ने कहा कि जीवन में हर कोई धर्म की आराधना कर रहा है. कोइ कम या ज्यादा. कोइ भाव से तो कोइ द्रव्य से. कोइ दिखाने के लिए, तो कोइ मजबूरी से, लेकिन कर रहा है. कमोबेश हर व्यक्ति किसी न किसी प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है.
आज कथा प्रसंग के अनुसार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. पूरे आयोजन स्थल को मटकियों व गुब्बारों से सजाया गया. श्रद्धेय शास्त्री के सुरीले कंठ से बही भजनों की अमृतधारा में श्रद्धालुओं ने गोते लगाये. छह जनवरी को कथा के पांचवें दिन नंदोत्सव व कृष्णलीला पर दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक पं. शास्त्री प्रवचन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement