10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूएआइए मैराथन में उमड़े लोग

कोलकाता : वाटगंज एडोलेसेंट इंप्रूवमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 14 किलोमीटर के मैराथन में इस वर्ष सुमन विश्वास विजेता बने. दूसरे स्थान पर शाहीनुर मोल्ला, तीसरे पर हनीफ मंडल, चौथे पर मोहम्मद महफूस, पांचवें पर सूरज सिंह और छठे स्थान पर हसनउर जमान रहे. रविवार को खिदिरपुर क्रॉसिंग से सुबह छह बजे यह मैराथन […]

कोलकाता : वाटगंज एडोलेसेंट इंप्रूवमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 14 किलोमीटर के मैराथन में इस वर्ष सुमन विश्वास विजेता बने. दूसरे स्थान पर शाहीनुर मोल्ला, तीसरे पर हनीफ मंडल, चौथे पर मोहम्मद महफूस, पांचवें पर सूरज सिंह और छठे स्थान पर हसनउर जमान रहे.

रविवार को खिदिरपुर क्रॉसिंग से सुबह छह बजे यह मैराथन शुरू हुआ. संस्था ने लगातार तीसरे वर्ष मैराथन का आयोजन किया है. मैराथन में प्रतिभागियों की भीड़ खासी रही. संस्था के सचिव शमीउल हक ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना तथा ड्रग्स के नशे से युवाओं को दूर रखना था.
14 किलोमीटर वाला यह मैराथन खिदिरपुर क्रॉसिंग से शुरू हुआ और इकबालपुर, अलीपुर चिड़ियाघर, पीटीएस, रेसकोर्स, विक्टोरिया, फोर्ट विलियम (साउथ गेट), रेड रोड, इडेन गार्डेंस, बाबूघाट, खिदिरपुर रोड, हेस्टिंग्स से गुजरा. दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए विशेष कैटेगरी थी.
सात किलोमीटर (जनरल) में मोहम्मद शकील विजेता रहे. दूसरे स्थान पर संटू विश्वास और तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार सिंह रहे. सात किलोमीटर महिलाओं के मैराथन में नवनीत कौर विजेता रहीं. दूसरे स्थान पर स्नेहा कुमारी और तीसरे स्थान पर आफरीन खातून रहीं. सात किलोमीटर सीनियर सिटिजन के वर्ग में अतिकुर रहमान विजेता रहे. दूसरे स्थान पर रतिकांत जेना और तीसरे स्थान पर अभिजीत गांगुली रहे. इस मैराथन का मीडिया पार्टनर रहा प्रभात खबर.
मैराथन में फीनिक्स ग्रुप के निदेशक गुलाम अशरफ, डेविड एंड गोलियाथ के चेयरमैन लाल भाटिया, सह संस्थापक इमरान जकी, टॉलीवुड अभिनेता अर्कदित्य साउ, रेड एफएम के आरजे अभिषेक, धूम म्यूजिक के वीजे रॉन, पार्षद षष्ठी दास व अन्य बतौर अतिथि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि 2008 में स्थापित डब्ल्यूएआइओ विभिन्न स्वयंसेवी कार्यों के साथ जुड़ा है, जिनमें नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों, रक्तदान शिविरों आदि का आयोजन शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें