12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 घंटे बाद कुआं खोदनेवाले ने निकाला युवक का शव

कोलकाता : रिजेंट पार्क थानांतर्गत बांसद्रोनी सोनाली पार्क इलाके में शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान कुएं में एक युवक के गिरने की घटना के करीब साढ़े 17 घंटे बाद शनिवार सुबह कुएं खोदनेवाले की मदद से उसे निकाला जा सका. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम सम्राट सरकार उर्फ बापी […]

कोलकाता : रिजेंट पार्क थानांतर्गत बांसद्रोनी सोनाली पार्क इलाके में शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान कुएं में एक युवक के गिरने की घटना के करीब साढ़े 17 घंटे बाद शनिवार सुबह कुएं खोदनेवाले की मदद से उसे निकाला जा सका.

हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम सम्राट सरकार उर्फ बापी (29) था. उसके परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उनका आरोप है कि अगर पुलिस कुएं खोदनेवाले को पहले बुलाती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी.
कुआं खोदनेवाले को मिलेगी सिविक वाॅलेंटियर में नौकरी : कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुएं खोदनेवाले मेघनाद सरदार को कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलेंटियर में नौकरी दी जायेगी. उसे शनिवार सुबह बुलाया गया था. करीब नौ बजे के आसपास उसने उक्त युवक को कुएं से बाहर निकाला. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.
क्या है घटना : शुक्रवार शाम 3.30 बजे बांसद्रोनी सोनाली पार्क इलाके में घर के पास ही नहाने गया बापी कुएं में गिर गया था. बताया जाता है कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे. कुएं में देखने के दौरान ही उसे दौरा पड़ा और वह कुएं में जा गिरा. सूचना पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस व डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के गोताखोर वहां पहुंचे.
लेकिन काफी प्रयास के बावजूद उसे निकाला नहीं जा सका था. देर रात तक भी उन्हें सफलता नहीं मिली थी. कुएं से पानी निकाल कर भी युवक को निकालने की कोशिश की गयी थी, लेकिन कुआं काफी गहरा होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया था. चार बार गोताखोर भी कुएं में उतारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें