22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेट्रो में महिला की तस्वीरें लेने और अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार

कोच में महिला को आपत्तिजनक नजरों से देखकर मोबाइल में कैद कर रहा था उसकी तस्वीर कोलकाता : मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला को आपत्तिनजनक नजरों से देखने व मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का […]

कोच में महिला को आपत्तिजनक नजरों से देखकर मोबाइल में कैद कर रहा था उसकी तस्वीर

कोलकाता : मेट्रो में सफर के दौरान एक महिला को आपत्तिनजनक नजरों से देखने व मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मनोज दत्ता (47) है. वह बेलगछिया इलाके के दमदम रोड का रहनेवाला है.
क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दमदम की रहनेवाली 32 वर्षीय पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि वह सोमवार शाम को दमदम से मेट्रो में अपने पति के साथ धर्मतल्ला जाने के लिए सवार हुई थी. मेट्रो जब बेलगछिया स्टेशन के पास पहुंची, तो उस कोच में एक व्यक्ति सवार हुआ. वह उसके ठीक सामने वाली सीट पर बैठा.
पीड़िता ने बताया कि वह व्यक्ति उसके सामने की सीट पर बैठकर लगातार उसे आपत्तिनजक नजरों से घूर रहा था. यही नहीं, मोबाइल में उसकी तस्वीरें भी कैद कर रहा था. मना करने पर वह उसे अपशब्द कहने लगा. इसी बीच, मेट्रो सेंट्रल स्टेशन पहुंच गयी थी. तुरंत महिला ने पति की मदद से आरोपी को मेट्रो रेलवे पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया.
इसके बाद आरोपी को सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कमरे में ले जाया गया. इधर, इसकी सूचना बहूबाजार थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को बहूबाजार थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
गौरतलब है कि गत शनिवार शाम को इसी तरह सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में एक युवती का पीछा कर मोबाइल में उसकी तस्वीरें लेने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel