कोलकाता : बीरभूम जिले के नानूर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. प्रदेश भाजपा के महासचिव संगठन सुब्रत चटर्जी ने बताया, गणतंत्र की रक्षा करते पुनः एक भाजपा कर्मी की बलि ली गयी.
अष्टमी की रात तृणमूल गुंडवाहिनी के हमले में नानूर विधानसभा अधीन बोलपुर ग्रामीण मंडल के साप्रोलेहना ग्राम के 24 क्रमांक बूथ के सक्रिय भाजपा कर्मी अनिमेष चक्रवर्ती ने अपने प्राण गंवा दिये.