कोलकाता : शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेनों में घटती यात्रियों की संख्या से निपटने के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल छूट देने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय केवलचेयरकार वाली बोगियों में ही लागू होगा. मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में अधिकतम बेसिक किराये में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
हालांकि यह तभी लागू होगा, जब ट्रेन की 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गयी हों. ट्रेनों की खाली सीटों को देखते हुए जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक इस संबंध में अंतिम निर्णय ले सकेंगे. खाली बोगी में ट्रेनों के बेसिक किराये में 25 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. गौरतलब है कि इस तरह का एक सर्कुलर रेलवे बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी किया गया है.