पड़ोस के दो युवकों ने नौकरी के लिए लिये थे 6 लाख
रुपये वापस मांगने पर हत्या का परिवार ने जताया शक
बॉडीगार्ड लाइन के तालाब में मिला ठगे गये युवक का शव
मालदा के पुकुरिया थाना के मुरचा गांव में युवक का घर
मालदा/कोलकाता :रुपये लेकर नौकरी दिलानेवाले गिरोह के जाल में फंसकर मालदा के पुकुरिया गांव निवासी 28 वर्षीय प्रसेनजीत सिंह ने अपनी जान गंवा दी. 2017 साल में विश्वजीत मंडल एवं इंद्रजीत मंडल नामक दो युवकों ने कोलकाता पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रसेनजीत से छह लाख रुपये लिये थे. रुपये वापस लेने गये प्रसेनजीत का शव रविवार की सुबह कोलकाता के बॉडीगार्ड लाइन एक तालाब से बरामद हुआ. मृतक के पिता उत्तम कुमार सिंह ने कोलकाता के वाटगंज थाने में एफआइआर दर्ज करवायी है.
चांचल महकमा के पुकुरिया थाना के मुरचा गांव निवासी प्रसेनजीत सिंह इलाके में काफी लोकप्रिय युवक था. घटना की खबर फैलते ही इलाके के हाट-बाजार बंद हो गये. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रसेनजीत के तमाम दोस्तों को पुलिस या अन्य सरकारी विभागों में नौकरी मिल चुकी थी.
इससे प्रसेनजीत भी नौकरी पाने के लिए काफी बेचैन हो गया था. मृतक के एक रिस्तेदार ने बताया कि पुकुरिया इलाके के दो युवक विश्वजीत मंडल एवं इंद्रजीत मंडल ने प्रसेनजीत को कोलकाता पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख रुपये ऐंठ लिये. इंद्रजीत कोलकाता पुलिस में नौकरी करता है.
उसका बड़ा भाई विश्वजीत मंडल कोलकाता में डाक विभाग में कर्मी है. आरोप है कि इन्हीं दोनों ने प्रसेनजीत की हत्या की है, क्योंकि वह नौकरी नहीं मिलने पर रुपये वापस मांग रहा था. पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है. पुकुरिया गांव निवासियों ने विश्वजीत व इंद्रजीत को गांव में घुसने नहीं देने का फरमान सुनाया है.
प्रसेनजीत के पिता तपन कुमार सिंह ने कहा कि वह पुलिस कांस्टेबल हैं और उत्तर दिनाजपुर जिले में उनकी पोस्टिंग है. बेटे की नौकरी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे. उसके तमाम दोस्तों को नौकरी मिल जाने के कारण बेटा कुछ दिनों से हताश था. उन्होंने कहा कि कोलकाता में कार्यरत पुकुरिया इलाके के दो युवकों विश्वजीत व इंद्रजीत ने बेटे को पुलिस में नौकरी दिलाने की एवज में छह लाख रुपये मांगे.
2017 साल में उन्हें तीन लाख रुपये दिये गया. इसके बाद और तीन लाख दिये गये. लेकिन नौकरी नहीं मिली. नौकरी नहीं मिलने पर प्रसेनजीत उनसे रुपये वापस मांगने के लिए कोलकाता गया था. मौका पाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी है. पिता ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.