17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पल के चक्कर में चली गयी जान

गंगा में गिरे चप्पल को निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी डूब गया युवक कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत छाइघाट के पास गंगा में गिरे चप्पल को निकालने की कोशिश में एक युवक की डूबने मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त घाट पर अवैध बालू खनन के […]

गंगा में गिरे चप्पल को निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी डूब गया युवक

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत छाइघाट के पास गंगा में गिरे चप्पल को निकालने की कोशिश में एक युवक की डूबने मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त घाट पर अवैध बालू खनन के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गये हैं, जो मौत का कारण बनते जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम शुभ आचार्य उर्फ टुकाई (22) है.
ह हालीशहर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के दक्षिण प्रसाद नगर का रहने वाला था. घटना रविवार देर शाम की है. नैहाटी के छाइघाट संलग्न मैदान में दोस्तों के साथ शुभ आचार्य क्रिकेट खेलने गया था. खेल समाप्त होने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए वह छाइघाट की ओर गया था. इसी दौरान उसका चप्पल नदी में ही गिर गया और उसे निकालने की कोशिश में वह डूब गया. घटना के बाद से ही रात भर तलाशी चलाया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला.
सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे छाइघाट के पास ही तलाशी के दौरान उसे पाया गया, उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि छाइघाट के पास अवैध तरीके से बालू खनन के कारण यह घाट मौत का घाट बनते जा रहा है. इसके पहले भी यहां डूब कर मरने की कई घटनाएं हुई हैं. इधर, इस घटना से शुभ आचार्य का परिवार शोक में डूबा है. शुभ आचार्य माता-पिता का एकमात्र संतान था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें