कोलकाता : उन्नाव में गैंगरेप पीडि़ता की सड़क दुर्घटना में घायल होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर दिन ये लोग बंगाल को बदनाम करते हैं, लेकिन क्या केंद्र सरकार को इस बारे में कोई जानकारी है कि यूपी में क्या हो रहा है? उन्नाव में क्या हुआ? पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी और खुद पीडि़ता गंभीर हालत में है.
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इस मामले में जो आरोपी हैं, यह उन्हीं का काम है. गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि यह सड़क दुर्घटना हत्या की साजिश मालूम होती है. मैं सुप्रीम कोर्ट से यह मांग करती हूं कि वह इस मामले में संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के चर्चित उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के वाहन को रविवार दोपहर रायबरेली जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और पीड़िता की मां और चाची की मौत हो गयी. गैंगरेप पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के परिजनों ने हादसे को साजिश बताया है. वहीं, सपा ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है.
पीड़िता के मामा ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश है. विधायक के आदमियों ने इसे कराया है. जिस ट्रक से टक्कर हुई है, उसके नंबर प्लेट पर रंग पुता हुआ था. हालांकि ड्राइवर फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया है.
एसपी सुनील सिंह ने कहा कि कोई साजिश नहीं है. अगर आरोप लग रहा है, तो उसकी जांच करायी जायेगी. पुलिस के मुताबिक, ट्रक फतेहपुर का है. घटना की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. गैंगरेप पीड़िता को सुरक्षा के लिए दो सरकारी गनर भी मिले हुए हैं, लेकिन घटना के वक्त दोनों उसके साथ नहीं थे.