10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का परचम बंगाल के रायगंज में लहराने वाली देबाश्री चौधरी को मिली मंत्रिमंडल में जगह

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में दो लोगों को जगह मिली है. इनमें से एक हैं देबाश्री चौधरी जिन्हें इस राज्य में भाजपा के चेहरे के रूप में देखा जाता है. चौधरी ने अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति का कखग सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई सालों […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में दो लोगों को जगह मिली है. इनमें से एक हैं देबाश्री चौधरी जिन्हें इस राज्य में भाजपा के चेहरे के रूप में देखा जाता है. चौधरी ने अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति का कखग सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई सालों तक पार्टी की युवा शाखा और महिला मोर्चे में काम किया और पिछले कुछ वर्षों से पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव भी रही हैं.

साल 2014 में हुये चुनावों में उन्होंने बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में कदम रखा. वह करीब 17 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही। वह 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में असफल रहीं थीं. इस बार पार्टी ने उन्हें रायगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कनियालाल अग्रवाल को 60,574 मतों से हराया. माकपा के सलीम तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

उन्होंने आसनसोल से पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें