कोलकाता : केंद्र की नयी सरकार में पश्चिम बंगाल से आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो और रायगंज की सांसद देबश्री चौधुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. सुप्रियो दूसरी बार राज्यमंत्री बनाये गये हैं, जबकि सुश्री चौधुरी पहली बार सांसद चुनी गयीं और उन्हें राज्यमंत्री का पद मिला है. एक तरह से केंद्र सरकार में सुप्रियो दक्षिण बंगाल तथा चौधुरी उत्तर बंगाल का प्रतिनिधत्व कर रही हैं. दोनों ने अंग्रेजी में शपथ लीं. सुश्री चौधुरी को सबसे आखिर में राष्ट्रपति ने शपथ दिलायी.
Advertisement
सुप्रियो व देबश्री को मिला राज्यमंत्री का ओहदा
कोलकाता : केंद्र की नयी सरकार में पश्चिम बंगाल से आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो और रायगंज की सांसद देबश्री चौधुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. सुप्रियो दूसरी बार राज्यमंत्री बनाये गये हैं, जबकि सुश्री चौधुरी पहली बार सांसद चुनी गयीं और उन्हें राज्यमंत्री का पद मिला है. एक तरह से केंद्र सरकार में सुप्रियो […]
दूसरी बार मंत्री बने बाबुल: बाबुल सुप्रियो का जन्म पंद्रह दिसंबर 1970 को हुआ. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना कैरियर संगीत क्षेत्र में शुरू किया. 2014 में राजनीति में प्रवेश कर लोकसभा चुनाव में आसनसोल केंद्र से जीत हासिल कर पहली मोदी की सरकार में शामिल हुए. उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने दूसरी बार आसनसोल लोकसभा से 633378 वोट पाकर जीत हासिल की. 435741 वोट पाने वाली अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल की उम्मीदवार मुनमुन सेन को 197637 वोटों से हराया था. बाबुल सुप्रियो को मंत्री बनाये जाने के बाद आसनसोल के लोगों में खुशी की लहर है.
शाह ने वादा निभाया: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रायगंज से लोगों से किया गया वादा निभाया. शाह ने रायगंज की सभा में वादा किया था कि यदि वह जीत कर आती हैं, तो उन्हें मंत्री बनाया जायेगा. अपने आक्रमक संगठन शैली और लोगों के बीच सहजता से उपलब्ध होने वाली देबश्री की पहचान कुशल वक्ता के रूप में होती है. चौधुरी भाजपा महिला संगठन से जुड़ी रही हैं.
48 वर्षीय सुश्री चौधुरी स्वर्गीय देवदास चौधुरी की पुत्री हैं. वह बागुईहाटी की रहने वाली हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में देवश्री चौधुरी को 5,11,652 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के कन्हैयालाल अग्रवाल को 4,51,078 मत मिले. चौधुरी ने न केवल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित किया, बल्कि इसी क्षेत्र से माकपा के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम और कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को करारी शिकस्त दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement