पुलिस आवास के एफ ब्लॉक में रहती हैं पीड़ित महिला होमगार्ड
Advertisement
बाॅडीगार्ड लाइंस में महिला होमगार्ड के घर चोरी
पुलिस आवास के एफ ब्लॉक में रहती हैं पीड़ित महिला होमगार्ड दो मोबाइल व पांच हजार रुपये कमरे से चोरी होने का आरोप मोमिनपुर इलाके से दोनों आरोपी गिरफ्तार, एक मोबाइल व कुछ रुपये बरामद कोलकाता : वाटगंज स्थित शहर के सुरक्षित स्थान में गिना जानेवाला बॉडीगार्ड लाइंस में एक महिला होमगार्ड के घर में […]
दो मोबाइल व पांच हजार रुपये कमरे से चोरी होने का आरोप
मोमिनपुर इलाके से दोनों आरोपी गिरफ्तार, एक मोबाइल व कुछ रुपये बरामद
कोलकाता : वाटगंज स्थित शहर के सुरक्षित स्थान में गिना जानेवाला बॉडीगार्ड लाइंस में एक महिला होमगार्ड के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. कमरे से दो मोबाइल व पांच हजार रुपये चुराने के मामले में वाटगंज थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद अकबर अली (30) और मोहम्मद शाहजहां हुसैन (30) है. दोनों को मोमिनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी का एक मोबाइल व पांच सौ रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
वाटगंज थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक बॉडीगार्ड लाइंस के एफ ब्लाॅक में रहनेवाली महिला होमगार्ड तनुश्री बारुई ने कमरे से दो मोबाइल फोन व पांच हजार रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. शुरुआत में सबसे सुरक्षित स्थान में चोरी होने की शिकायत सुन कर ही पुलिसवाले स्तब्ध रह गये.
वाटगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए मोमिनपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि आम नागरिक बन कर वह आवास स्थल में घुसे थे, इसके बाद मौका देखते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. गिरफ्तार आरोपियों से बाकी रुपये व मोबाइल बरामद करने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement