कोलकाता : भाजापा अध्यक्ष अमित शाह की कांथी सभा में शामिल होने गये भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले और वाहनों को जलाने व तोड़फोड़ करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पूरे देश की जनता जानती है कि ममता बनर्जी हिंसा की राजनीति कर रही हैं. बंगाल में लोगों को अपनी बात कहने का हक नहीं है.
जो भी लोग इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, उनकी आवाज तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और पुलिस की मदद से दबाने का प्रयास होता है. इस बार की सभा में जिस तरह से लोगों का हुजूम उमड़ा है, उससे तृणमूल कांग्रेस बौखला रही है. यही वजह है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाता है.
कहीं सभा करने के लिए मैदान की अनुमति नहीं दी जाती है, तो कहीं निजी जमीन मालिकों को सभा स्थल के लिए जमीन देने पर डराया घमकाया जा रहा है. ऐसा करके तृणमूल कांग्रेस, वाममोर्चा के आखिरी दौर के अत्याचारों की याद दिला रही है. लेकिन वह भूल जा रही हैं कि इस प्रदेश की जनता जब तंग हो जाती है, तो वह सत्ता को बदलने में वक्त नहीं लगाती. यहां भी वही हो रही है. इस बात का अंदाजा ममता बनर्जी को हो चुका है.