कोलकाता : मंगलवार काे भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर सभाएं करके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को चुनौती दे डाली है. खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में सभा किये, तो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विपल्ब देब ने आरामबाग में सभा की. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्रीरामपुर में सभा कर ममता सरकार पर निशाना साधा.
Advertisement
कोलकाता : ममता सरकार को बदलें : गिरिराज
कोलकाता : मंगलवार काे भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर सभाएं करके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को चुनौती दे डाली है. खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में सभा किये, तो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विपल्ब देब ने आरामबाग में सभा की. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्रीरामपुर में सभा […]
श्रीरामपुर में गिरिराज सिंह ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया और कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति से लोग तंग आ गये हैं. अगर समय रहते ही बंगाल के लोगों ने इस सरकार को नहीं बदला, तो पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बदलते देर नहीं लगेगी.
उन्होंने कहा कि यह सरकार चिटफंड और घोटालों की सरकार है. यहां चिटफंड के पैसे से मुख्यमंत्री की पेटिंग खरीदी जाती है. उन्होंने कहा कि आनेवाले वक्त को ध्यान में रखते हुए बंगाल के लोगों को अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर जाना होगा. वहां पर वे अपने मतों का प्रयोग इस भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार को बदलने में करें. यह उम्मीद की जा रही है. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं, तो आनेवाली पीढ़ी के लिए वे दोषी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement