17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग महिला वकील को धक्का मार कर फेंका

कोलकाता: महानगर में एक बार फिर से टैक्सी चालक के खिलाफ एक बुजुर्ग महिला वकील के साथ र्दुव्‍यवहार करने की शिकायत सामने आयी है. आरोप है कि पहले टैक्सी चालक ने गंतव्य स्थल पर जाने से मना किया. उसके बाद ज्यादा किराया देने पर वह माना, लेकिन बीच रास्ते में हीं वह फिर से जाने […]

कोलकाता: महानगर में एक बार फिर से टैक्सी चालक के खिलाफ एक बुजुर्ग महिला वकील के साथ र्दुव्‍यवहार करने की शिकायत सामने आयी है. आरोप है कि पहले टैक्सी चालक ने गंतव्य स्थल पर जाने से मना किया.

उसके बाद ज्यादा किराया देने पर वह माना, लेकिन बीच रास्ते में हीं वह फिर से जाने में इनकार करने लगा और महिला यात्री के साथ उनकी दो सहयोगियों को भी उतरने को कहा. चालक की बात नहीं मानने पर उसने बुजुर्ग महिला यात्री को धक्का मार कर टैक्सी से नीचे फेंक दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के बाद पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत करने पर अनिल कुमार गुप्ता नामक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या है मामला : पीड़िता 75 वर्षीय महिला शंभु नाथ पंडित स्ट्रीट की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि पेशे से वह एक वरिष्ठ वकील हैं. मंगलवार शाम अपने दो सहयोगियों के साथ वह पार्क स्ट्रीट में एक मोबाइल शॉप में आयी थी. यहां से काम खत्म होने के बाद से वह गरियाहाट जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रही थी. इस बीच पांच टैक्सी चालकों को रोकने के बावजूद वह गरियाहाट जाने से इनकार कर आगे चला गया.

अंत में एक चालक ने ज्यादा रुपये देने की बात पर जाने को तैयार हो गया. इसी बीच कुछ दूर आगे जाने पर पार्क स्ट्रीट थाने के निकट मन बदल गया जिसके बाद वह टैक्सी में तेल नहीं होने का बहाना बना कर एक पेट्रोल पंप के पास सभी को उतर जाने को कहा. मना करने पर चालक ने धक्का देकर सभी को उतार दिया.

चालक गिरफ्तार : पीड़ित महिला ने बताया कि चालक जब तेल भरवा रहा था, इसी समय उनकी सहयोगियों ने पास स्थित पार्क स्ट्रीट थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद अनिल कुमार गुप्ता नामक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर चालक को जमानत मिल गयी.

पीड़िता के घर पहुंच कर मदन मित्र ने जताया अफसोस : इधर, इस घटना की खबर पाकर पीड़ित बुजुर्ग महिला के घर राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र पहुंचे. घटना को लेकर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने इस तरह की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने उनके घर से डीसी ट्रैफिक वी सोलोमन निशा कुमार को फोन कर इस तरह के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें