कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार को गुरुवार को भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करनी पड़ी. बैठक में पहले भाजपा प्रतिनिधिदल का नेतृत्व मुकुल राय को करना था. उनके साथ जयप्रकाश मजूमदार व प्रताप बनर्जी रहनेवाले थे, लेकिन राज्य सरकार की ओर से फौजदारी मामले के आरोपी मुकुल राय व जयप्रकाश मजूमदार के साथ बैठक करने पर आपत्ति जतायी गयी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. बाद में तय हुआ कि गुरुवार को लालबाजार में शाम पांच बजे से बैठक होगी.
लेकिन इसी बीच भाजपा की ओर से राज्य सरकार को एक और पत्र दिया गया, जिसमें लिखा गया कि प्रतिनिधिमंडल में जयप्रकाश और प्रताप बनर्जी की जगह भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष रहेंगे. भाजपा के इस पत्र का राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पांचों लोग तय समय पर एक साथ लालबाजार पहुंचे. हालांकि राज्य सरकार की ओर से कोई आपत्ति नहीं जतायी गयी.
बाद में इन पांचों नेताओं की मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक हुई. उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार इस यात्रा के तकनीकी पहलुओं को देख रहे हैं और प्रताप बनर्जी यात्रा की सूची बना रहे हैं. इन दोनों की अहम जिम्मेवारी को देखते हुए भाजपा ने इन्हें प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया था.
