कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दिव्यांगों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. यह लाभ 40 फीसदी या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को मिलेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2018 में इससे जुड़ी एक योजना की शुरुआत की थी.
Today is International Day of Persons with Disabilities. In 2018, we launched the ‘Manobik’ scheme, wherein persons with 40% or more disabilities will receive a monthly pension of Rs 1,000. Two lakh people will be benefitted. We have allocated Rs 250 crore for this scheme
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 3, 2018
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि इस साल की शुरुआत में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना करीब दो लाख दिव्यांगों को लाभान्वित करेगी. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के मौके पर बनर्जी ने कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को योजना के तहत एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने 2018 में ‘मानबिक’ योजना शुरू की थी. इससे दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा. हमने इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.’