27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में 111 बेटिकट रेलयात्री गिरफ्तार, 41 हजार से अधिक का जुर्माना

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले 111 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पिछले 1 सप्ताह के दौरान हुई है. इनलोगों से जुर्माने के रूप में 41 हजार 455 रूपये की वसूली की गयी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी […]

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले 111 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पिछले 1 सप्ताह के दौरान हुई है. इनलोगों से जुर्माने के रूप में 41 हजार 455 रूपये की वसूली की गयी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि आरपीएफ के सहयोग से पिछले 1 सप्ताह के दौरान विभिन्न ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों में अभियान चलाया गया .जहां बगैर टिकट रेल यात्रा करते 111 यात्री पकड़े गए. इन्हीं लोगों से जुर्माने की रकम वसूल की गई .है आरपीएफ के सहयोग से यह अभियान चलाया गया. श्री शर्मा ने आगे बताया कि सुरक्षा को लेकर आरपीएफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है.
ना केवल बगैर टिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री पकड़े जा रहे हैं बल्कि बेवजह चेन पूल कर ट्रेनों को रोकने वालों को भी पकड़ा जा रहा है. इस अभियान के दौरान ऐसे 27 लोग पकड़े गए जिन्होंने वबजह चेन खींच कर ट्रेन रोक दी. उन्होंने बताया कि चोरों बदमाशों के खिलाफ भी आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आरपीएफ ने एक मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार किया है.
श्री शर्मा ने बताया है कि पिछले दिनों गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से अफ्रीकन मूल के फुटबॉल खिलाड़ी लावल मुटियो अडजीबोला (29) की फोन चोरी हो गई थी.वे भारत में चेन्नई एफसी फुटबॉल टीम के लिए खेलते हैं.गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर इस महीने की 11 तारीख को उनकी मोबाइल फोन चोरी हो गई थी. आरपीएफ में शिकायत दर्ज होने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के जन आहार काउंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नरूल अहमद(36)है. वह नवगांव जिले के बकुलीपाथर का रहने वाला है. श्री शर्मा ने बताया कि आरपीएफ की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें