10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिसाल है मोहम्मद अली पार्क की दुर्गापूजा : सुदीप

कोलकाता : अशुभ शक्तियों का नाश और शुभ शक्तियों का उदय ही दुर्गापूजा है. बंगाल में हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बंगाल में दुर्गापूजा सबसे बड़ा त्यौहार है. ऐसे में मोहम्मद अली पार्क के यूथ एसोसिएशन की पूजा का नाम सुनते ही अलग अनुभूति होती है. मो. अली पार्क में दुर्गापूजा […]

कोलकाता : अशुभ शक्तियों का नाश और शुभ शक्तियों का उदय ही दुर्गापूजा है. बंगाल में हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बंगाल में दुर्गापूजा सबसे बड़ा त्यौहार है. ऐसे में मोहम्मद अली पार्क के यूथ एसोसिएशन की पूजा का नाम सुनते ही अलग अनुभूति होती है. मो. अली पार्क में दुर्गापूजा का आयोजन अपने आप में मिशाल है. ये बातें तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप ब‍ंद्योपाध्याय ने कहीं.
बुधवार की शाम मध्य कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क में यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का दक्षिणेश्वर रामकृष्ण आद्यापीठ के महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई और सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने किया. उद्घाटन भाषण में आद्यापीठ के महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई ने सभी लोगों को दुर्गापूजा की शुभकामना दी और कहा कि दुर्गापूजा एकता का प्रतीक है.
एकता से ही विश्व का कल्याण होगा. मानव धर्म ही सर्वोपरि है. बंगाल वह धरती है, जो आज जो सोंचती है, भारत कल सोंचता है. 23 को कार्निवल उत्सव होगा, जिसमें लगभग 75 बड़ी प्रतिमाओं को शामिल किया जायेगा.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री साधन पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन मित्रा, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधायक स्मिता बक्सी, तापस राय, विधाननगर नगर निगम के एमआइसी राजेश चिड़ीमार, संजय बक्सी, पार्षद रेहाना खातून, समाजसेवी विनय दूबे, एस परवीन, सोमा चौधरी, मो. जसिमुद्दीन, तपन राय, अमिताभ चक्रवर्ती, रोहन मित्रा समेत अन्य अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
पूजा कमेटी की ओर से आद्यपीठ को सहायता राशि के तौर पर एक चेक भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के चेयरमैन मनोज पोद्दार, वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश पोद्दार, रामचंदर बड़ोपोलिया, सुरेंद्र शर्मा, हेमचंद्र जैन, सुभाष गोयनका, विजय शंकर पांडेय समेत संस्था के अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे. कार्यक्रम का संचालन अशोक ओझा ने किया. मो.अली पार्क में इस वर्ष की थीम चित्तौड़गढ़ में स्थित रानी पद्मावती का किला है.
यूथ एसोसिएशन मामले में फैसला 12 को
कोलकाता. यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित होनेवाली मोहम्मद अली पार्क सार्वजनिन दुर्गोत्सव की पूजा कमेटी के पदाधिकारियों का मामला अदालत में लंबित है. मामले का फैसला 12 अक्टूबर को आने की संभावना है. कोर्ट 10 अक्टूबर को मामले में अपना निर्णय देने वाला था लेकिन अब 12 अक्तूबर को फैसला आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें