21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर से मेड इन चाइना बोगी में यात्रा करेंगे कोलकाता मेट्रो के यात्री

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो को चीन की निर्माता कंपनी डालियान से दिसंबर से 14 बोगियां मिलनी शुरू होंगी, जबकि चार अन्य बोगियां सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पीसी शर्मा ने बताया कि इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आइसीएफ), पेरम्बूर से मिली चार बोगियों का परीक्षण पूरा हो गया है और उनके […]

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो को चीन की निर्माता कंपनी डालियान से दिसंबर से 14 बोगियां मिलनी शुरू होंगी, जबकि चार अन्य बोगियां सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पीसी शर्मा ने बताया कि इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आइसीएफ), पेरम्बूर से मिली चार बोगियों का परीक्षण पूरा हो गया है और उनके फिटनेस प्रमाण पत्र का इंतजार है.

शर्मा ने बुधवार को यहां कहा, ‘मंजूरी के लिए हम आरडीएसओ के संपर्क में हैं और इसे जल्द से जल्द प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि डालियान को जिन 14 बोगियों का ऑर्डर दिया है, उनमें से पहली दिसंबर में मिलेगी. तीन और बोगियां मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 के अगले तीन महीनों में आयेंगी.

शर्मा ने बताया कि बाकी की 10 बोगियां अगले वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक मिल जायेंगी. कोलकाता मेट्रो में कुछ बोगियां तो बेहद पुरानी, वर्ष 1984 की है, जब यह मेट्रो सेवा प्रारंभ हुई थी. 26 बोगियां जो संचालन में है, उनमें से 13 पुरानी है और बिना एसी वाली हैं.

मेट्रो सेवाओं के लिए कोलकाता मेट्रो ने विभिन्न निर्माता कंपनियों से 40 एयर कंडीशंड बोगियों का ऑर्डर दिया है. मौजूदा समय में कोलकाता मेट्रो शहर के दक्षिणी सिरे के इलाके कवि सुभाष और उत्तरी क्षेत्र के बाहरी इलाके नोवापारा के बीच 27.22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें