Advertisement
स्कूल निरीक्षकों के साथ बैठक, जारी हुई नयी गाइडलाइन
कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने डीआइ (स्कूल निरीक्षकों) के साथ बैठक कर एक गाइडलाइन तैयार की है, जिसे हर हाल में मानना होगा. हाल ही में दड़ीभीट हाइस्कूल में हुए हंगामा और दो छात्रों की मौत के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल है. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश […]
कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने डीआइ (स्कूल निरीक्षकों) के साथ बैठक कर एक गाइडलाइन तैयार की है, जिसे हर हाल में मानना होगा. हाल ही में दड़ीभीट हाइस्कूल में हुए हंगामा और दो छात्रों की मौत के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल है. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का भी एलान किया है.
इससे देखते हुए शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से इस मामले को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है. उक्त बैठक में उत्तर दिनाजपुर के स्कूल निरीक्षक भी शामिल थे. हालांकि दढ़ीभीट हाइस्कूल में हुए हंगामे की घटना की जिम्मेवारी डीआइ यानी स्कूल निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर डाल दी है. इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए उन्होंने सबको सतर्क भी किया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की बैठक में शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि सभी स्कूल निरीक्षकों को विद्यालय में जाकर जायजा लेना होगा. इसके अलावा स्कूलों को लेकर उन्हें कोई भी निर्णय नहीं लेने की हिदायत दी गयी है. शिक्षकों की नियुक्ति या तबादले जैसे फैसले में हस्तक्षेप नहीं करने की हिदायत दी गयी है. विद्यालयों की ढांचागत स्थिति और पठन पाठन के स्तर वगैरह की जानकारी सीधे शिक्षा विभाग को देनी होगी.
शिक्षा विभाग ने स्कूल निरीक्षकों से कहा कि किस स्कूल में कितने शिक्षक की जरूरत है, इसकी तालिका वह तुरंत शिक्षा विभाग को सौंपे. स्कूलों को किस चीज की जरूरत है इसकी जानकारी आॅनलाइन रखने की बात कही गयी है. स्कूल निरीक्षकों की बैठक में उत्तर दिनाजपुर के डीआई विश्वनाथ मंडल भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि स्कूल के अनुरोध पर ही उर्दू और संस्कृत विभाग के शिक्षक भेजे गये थे. इस मामले में स्कूल की सलाह ही अब तक मानी जाती रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस स्कूल में जो विषय पढ़ाया ही नहीं जाता उस विषय का शिक्षक मांगा ही क्यों गया. इस पर उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को जिम्मेवार बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement