23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर लगाने के नाम पर ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गिरोह के सात लोग पहले ही पकड़े गये हैं कोलकाता : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में लोगों को फोन करके रिलायंस जियो का टावर छत पर लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार की रात विधाननगर पुलिस ने उसे नेताजीनगर इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार […]

गिरोह के सात लोग पहले ही पकड़े गये हैं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में लोगों को फोन करके रिलायंस जियो का टावर छत पर लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार की रात विधाननगर पुलिस ने उसे नेताजीनगर इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रदीप समद्दार उर्फ मिठु (49) है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बानीपुर का निवासी है.
मालूम हो कि मामले में पुलिस गिरोह के सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार प्रदीप ने ठगी करने के लिए एक कंपनी बनायी थी. वह उसका चेयरमैन था. पुलिस ने बताया कि रिलायंस जियो कंपनी की ओर से अनिमेश कुमार दास ने विधाननगर के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि रिलायंस जियो के नाम पर ठगी की जा रही है. यह गिरोह मूल रूप से बंगाल के ग्रामीण व उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को फोन करके झांसा देकर ठगी किया करता था. लोगों को फोन करके उनकी जमीन पर टावर लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन के तौर पर मोटी रकम की ठगी किया करता था. रिलायंस जियो के पास इस तरह की शिकायत आने के बाद ही कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी.
गिरफ्तार प्रदीप का ऑफिस उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में है. इस कंपनी में लोगों की नियुक्ति कर वह उनसे मोबाइल टावर लगाने तो कई जगहों पर लोन पास कराने के नाम भी ठगी किया करता था. विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित ज्वालगी ने बताया कि इस मामले में सात लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हुई है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. मास्टर माइंड की तलाश थी, जिसे मंगलवार रात पकड़ा गया. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/420/467/468/120बी/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें