हुगली : लोकसभा चुनाव में बसपा बंगाल की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. यह बातें रिसड़ा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद और जम्मू कश्मीर, हिमाचल और पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक राजाराम साहब ने कहीं. उन्होंने कहा कि देश की जनता बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में देखना चाहती है.
बसपा के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के पश्चिम बंगाल के महासचिव बाबू नंदन प्रसाद, हुगली जिलाध्यक्ष मनोज हल्दर, राज्य कोषाध्यक्ष कुमुद विश्वास, सोमनाथ भारती, युवा बसपा नेता सर्वेश सिंह एवं प्रकाश सिंह सहित पांच सौ से अधिक बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे. रिसड़ा के बालाजी बैंकेट हाल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तरप्रदेश के सांसद राजाराम साहब ने कहां कि बंगाल में बहुजन समाज पार्टी के संगठन को मजबूत करने के दिशा में हम प्रयासरत हैं.
उनका मकसद बंगाल के हर कोने कोने तक बहुजन समाज पार्टी का विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता 34 वर्षों के माकपा शासनकाल में हुए अत्याचार से तंग आकर बड़ी उम्मीदों के साथ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथों बंगाल की बागडोर सौंपी थी, ताकि बंगाल में तेजी से बंद हुए कल-कारखाने खुल सकें.
बंगाल विकास की राह पर चल सके, लेकिन बंगाल में हिंसा की गंदी राजनीति हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. राज्य की जनता बहुजन समाज पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है और आगामी लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल से भी बसपा के सांसद लोकसभा में होंगे.
