कोलकाता : कोलकाता के प्रिया सिनेमा में बीती रात आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने सिनेमा हॉल के अधिकारियों से सोमवार को कहा कि मामले में जांच पूरी नहीं होने तक वे फिल्मों का प्रदर्शन रोक दें. फॉरेंसिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेने वाले दमकल सेवा के महानिदेशक जगमोहन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज कोई फिल्म नहीं दिखायी जायेगी.’
उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक, दमकल विभाग, कोलकाता पुलिस और कलकत्ता विद्युत आपूर्ति निगम (सीईएससी) से रिपोर्ट मिलने के बाद ही हमलोग इसकी इजाजत देंगे. ये सभी पहले ही सिनेमा हॉल और भवन के अन्य हिस्सों का परीक्षण और नमूने एकत्र कर चुके हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमलोग जांच कर रहे हैं. सिनेमा हॉल से कहा गया है कि वह तब तक फिल्में नहीं दिखायें जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती. हालात की समीक्षा करने के बाद ही इसकी अनुमति दी जायेगी.’ पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री शोभन चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही अग्निशमन सेवा कर्मियों की एक टीम शहर के सभी सिनेमाघरों में अग्नि सुरक्षा उपायों का जायजा लेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि दमकल विभाग से मंजूरी ना मिलने तक प्रिया सिनेमा हॉल में फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक होगी और जांच में चूक का पता चलने पर कानूनी उपाय किये जायेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या आग भवन के भूतल पर स्थित खाने-पीने की एक दुकान में लगी थी, इसके जवाब में जगमोहन ने कहा कि आग से प्रथम तल प्रभावित नहीं हुआ. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक अधिकारियों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए. दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क क्षेत्र में स्थित सिनेमा हॉल में कल देर रात के शो के दौरान आग लगी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. शो के बीच में रात सवा दस बजे ऑडिटोरियम में धुआं भर जाने के बाद दर्शक हॉल से बाहर निकल गये. भवन में ही रहने वाले थियेटर मालिक के परिवार के चार सदस्य और एक कर्मचारी छत पर फंस गये थे, लेकिन उन्हें दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया.
सिनेमा हॉल के मालिक अरिजीत दत्ता ने कहा कि कुछ समय के लिये फिल्मों का प्रदर्शन रोका गया है. उन्होंने कहा, ‘हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि फिल्मों का प्रदर्शन जल्द से जल्द शुरू हो… संभव हुआ तो आज ही.’ दत्ता ने दावा किया कि आग भवन के निचले तल पर स्थित खाने-पीने की एक दुकान से शुरू हुई. जब उनके दफ्तर में धुआं दिखा तो उन्होंने थियेटर के कर्मचारियों को सतर्क किया और सभी दर्शकों को हॉल से बाहर निकालने की कोशिश की.
दत्ता ने दावा किया कि थियेटर को मई में दमकल विभाग से मंजूरी मिली थी और वह सीईएससी एवं अन्य जनोपयोगी सेवाओं के सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करता है. आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पश्चिम बंगाल के दमकल सेवा मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जायेगी. इसमें भूतल पर एक खाने-पीने की दुकान से आग की शुरुआत होने की संभावना की जांच भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि हो सकता है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो.