Advertisement
कोलकाता : माकपा से निष्कासित किये गये मोइनुल हसन
कोलकाता : राज्य में माकपा के संकट जैसे खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोइनुल हसन को पार्टी से निष्कासित किये जाने की घोषणा की. मोइनुल हसन करीब 42 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए […]
कोलकाता : राज्य में माकपा के संकट जैसे खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोइनुल हसन को पार्टी से निष्कासित किये जाने की घोषणा की. मोइनुल हसन करीब 42 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए थे.
साथ ही विभिन्न जिलों में पार्टी विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर 23 पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया गया.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मोइनुल हसन को माकपा राज्य कमेटी से हटा दिया गया था और उसके बाद से ही उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिया था. इसके बाद से पार्टी के साथ उनकी दूरियां बढ़ती गयी. सूत्रों के अनुसार पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद मोइनुल हसन के तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने की संभावना जतायी जा रही है.
माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आरोप के अनुसार तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. उनके मुख्य प्रतिद्वंदी वामपंथी दल हैं. उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह संभव नहीं है.
मिश्रा ने कहा कि त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पर होने वाले हमले के खिलाफ राज्यभर में 24 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. चाय बागान श्रमिकों के प्रस्तावित तीन दिवसीय (24-26 जुलाई) हड़ताल का भी माकपा ने समर्थन जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर माकपा विरोध जतायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement