Advertisement
शिक्षा में हो रहा नव-उदारवाद और हिंदुत्व का घालमेल : प्रकाश करात
नयी दिल्ली/कोलकाता. माकपा ने सरकार पर शिक्षा में नव-उदारवाद और हिंदुत्व का घालमेल करने का आरोप लगाते हुए छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों से केंद्र की शिक्षा नीति का विरोध करने का आह्वान किया है. माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है कि […]
नयी दिल्ली/कोलकाता. माकपा ने सरकार पर शिक्षा में नव-उदारवाद और हिंदुत्व का घालमेल करने का आरोप लगाते हुए छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों से केंद्र की शिक्षा नीति का विरोध करने का आह्वान किया है. माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है कि सरकार की ओर से उठाये गये विभिन्न कदमों से शिक्षा के स्वरूप को बदलने की कोशिश का जा रही है.
इन कदमों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को समाप्त करने के लिए विधेयक लाया जाना और भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का गठन शामिल है. करात ने लिखा है कि जो उभर रहा है वह शिक्षा में नव-उदारवाद और हिंदुत्व का घालमेल है. उच्च शिक्षा के संस्थानों में प्रवेश की अनुपलब्धता तथा सार्वजनिक स्कूली शिक्षा के मानकों का आम क्षरण होना ठीक नहीं है. कथित तौर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्रतिगामी शैक्षिक नीतियों का एकजुट होकर विरोध करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और सभी नागरिकों द्वारा विरोध किया जाना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement