28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मामला

कोलकाता : 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस शो में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक माफिया की भूमिका में हैं, जिसमें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव […]

कोलकाता : 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस शो में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक माफिया की भूमिका में हैं, जिसमें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देते हुए दिखाया गया है. इस शो में उनकी भूमिका को लेकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकाता के गिरीश पार्क थाने में मामला दर्ज कराने वाले पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा कहते हैं कि नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में गणेश गायतोंडे का रोल कर रहे हैं और वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को इस शो में फट्टू कहते हैं.
उन्होंने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शो में राजीव गांधी के कार्यकाल की घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. सिन्हा ने अपनी श‍िकायत में कहा है कि ये सीरीज मर्यादा की सारी हदें पार करती है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को भी निचले स्तर पर ले जाती है.
गौरतलब है कि विक्रम चंदा के उपन्यास सैक्रेड गेम्स पर ये वेब सीरीज आधारित है और अपने अंतरंग दृश्यों, हिंसा, धर्म और राजनीति को लेकर विस्फोटक टिप्पणियों के कारण यह चर्चा में बना हुआ है. इस सीरीज में 1975 के आपातकाल, नसबंदी, बोफोर्स तोप सौदा घोटाला और शाहबानो केस जैसी कुछ घटनाओं को नैरेटिव के हिसाब से इस्तेमाल किया गया है. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले इस सीरीज को लेकर कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें