Advertisement
मेट्रो व प्रस्तावित परियोजना की समीक्षा की
कोलकाता : रेल, कोयला, वित्त व कॉरपोरेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को मेट्रो रेलवे के जीएम ए विजयवर्गीय सहित मेट्रो रेलवे, कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो की प्रस्तावित योजना के कार्यों की समीक्षा की. मेट्रो रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फिलहाल मेट्रो रेल 99 […]
कोलकाता : रेल, कोयला, वित्त व कॉरपोरेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को मेट्रो रेलवे के जीएम ए विजयवर्गीय सहित मेट्रो रेलवे, कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो की प्रस्तावित योजना के कार्यों की समीक्षा की. मेट्रो रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फिलहाल मेट्रो रेल 99 फीसदी पंच्युलिटी का पालन कर रही है तथा एक कार्य योजना बनायी है, जिसके तहत सभी पुराने रेक मार्च 2019 तक हटा दिये जायेंगे और वर्तमान में पुराने रेक की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है.
रेल मंत्री ने इस्ट-वेस्ट मेट्रो सहित अन्य मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की भी समक्षा की. उन्होंने सलाह दी कि उन परियोजना के क्रियान्वयन की प्राथमिकता दी जाये, जिनकी जमीन उपलब्ध हैं तथा जिन जमीनों पर जबरन दखल नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि जमीन व जबरन दखल के मुद्दे पर वे राज्य सरकार के साथ समन्वय बना कर चलें. उन्होंने गैर किराये राजस्व वृद्धि के माध्यम बढ़ाने पर भी जोर दिया. श्री गोयल ने पश्चिम बंगाल की विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की उपलब्धियों पर बांग्ला भाषा में एक बुकलेट का भी विमोचन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement