14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़-फूंक के नाम पर रोगी की पिटाई

मालदा : भूत भगाने के नाम पर एक रोगी की झाड़-फूंक के दौरान लात-घूसों से पिटायी करने का आरोप एक गुनी पर लगा है. इस पिटायी से रोगी की मौत हो गई. यह घटना बुधवार को ओल्ड मालदा थाने की जात्राडांगा ग्राम पंचायत के हालना-मोहपुर गांव में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस […]

मालदा : भूत भगाने के नाम पर एक रोगी की झाड़-फूंक के दौरान लात-घूसों से पिटायी करने का आरोप एक गुनी पर लगा है. इस पिटायी से रोगी की मौत हो गई. यह घटना बुधवार को ओल्ड मालदा थाने की जात्राडांगा ग्राम पंचायत के हालना-मोहपुर गांव में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है.
ओल्ड मालदा ब्लॉक के बीडीओ रनोरत्तम विश्वास ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को छानबीन करने का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि वह खुद भी मामले को देख रहे हैं. घटना के बाद से आरोपी गुनी फजलुर रहमान इलाके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम असादुल्ला शेख (34) है. पेशे से दिहाड़ी मजदूर असादुल्ला तीन हफ्ते पहले बीमार पड़ गया था. परिवार के लोग पहले उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले गये. लेकिन इलाज से फायदा नहीं होने पर उसकी पत्नी लाकी बीबी गांव के गुनी के पास गई. गुनी ने भूत-प्रेत का मामला बताते हुए झाड़-फूंक करने की बात कही.
गुनी ने बुधवार शाम को असादुल्ला की उसके घर में ही झाड़-फूंक शुरू की. इस दौरान उसने रोगी को कई थप्पड़ मारने के अलावा लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा. गुनी की इन हरकतों को ग्रामीण चुपचाप देखते रहे. मृतक के पिता केरामन अली ने बताया कि असादुल्ला को बार-बार बुखार आ रहा था और सिने में जलन रहती थी.
डॉक्टरी इलाज से फायदा नहीं होने पर उन्होंने जात्राडांगा ग्राम पंचायत के पूर्व पाड़ा निवासी गुनी को झाड़-फूंक के लिए बुलाया. लेकिन झाड़-फूंक के नाम पर गुनी के मारपीट से अचेत हो गया. काफी कोशिश के बाद भी जब वह होश में नहीं आया तो बुधवार रात को ही उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें