19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार ने भी मनायी भारत केशरी की पुण्यतिथि, भाजपा नेताओं ने डॉ मुखर्जी के आदर्शों को जन-जन तक ले जाने की शपथ ली

कोलकाता : जनसंघ के संस्थापक भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से पहली बार कोलकाता के केवड़ातला महाश्मशानघाट में डॉ मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. […]

कोलकाता : जनसंघ के संस्थापक भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से पहली बार कोलकाता के केवड़ातला महाश्मशानघाट में डॉ मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने पहली बार महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला लिया.
राज्य सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अपने कैलेंडर में शामिल कर लिया है. इसी के तहत राज्य सरकार की ओर से शनिवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन माला राय ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर तृणमूल के कई नेता मौजूद रहे. प्रदेश भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
उधर, प्रदेश भाजपा के मुख्यालय के सामने स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं ने डॉ मुखर्जी के आदर्शों को लोगों तक पहुंचाने की शपथ ली. यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, महासचिव प्रताप बनर्जी समेत तमाम नेता मौजूद रहे. वार्ड नंबर छह में मंडल अध्यक्ष व अधिवक्ता पारस नाथ यादव के नेतृत्व में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डॉ मुखर्जी के 63 वें बलिदान दिवस के मौके पर भाजपा बैरकपुर मंडल की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया एविएशन के सचिव ( पूर्व भारत) अमरनाथ प्रसाद, जिलाध्यक्ष अहिंन बोस, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप बनर्जी समेत कई लोग रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे . इस मौके पर स्वेच्छा से रक्तदान जैसा महान काम करने के लिए अमरनाथ प्रसाद ने आयोजकों को बधाई दी. मुकुल राय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए भारत के महान सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रक्त के अंतिम कतरा रहने तक अपने आदर्श पर कायम रहे. आज उनकी याद में रक्तदान कर लोगों ने उनके आदर्शों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें