21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में वज्रपात ने ढाया कहर, 10 की मौत, जानिए अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा बिहार, झारखंड और बंगाल का मौसम

बांकुड़ा 4 हुगली 3 पश्चिमी मेदिनीपुर, बीरभूम और उत्तर 24 परगना में 1-1 की मौत बांकुड़ा/कोलकाता : राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. बिजली गिरने से बांकुड़ा जिले में चार , हुगली […]

बांकुड़ा 4 हुगली 3 पश्चिमी मेदिनीपुर, बीरभूम और उत्तर 24 परगना में 1-1 की मौत
बांकुड़ा/कोलकाता : राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. बिजली गिरने से बांकुड़ा जिले में चार , हुगली जिले में तीन और पश्चिमी मेदिनीपुर, बीरभूम और उत्तर 24 परगना जिलों में एक – एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
बांकुड़ा के जयपुर थाना अंतर्गत राजाग्राम इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से मां लक्ष्मी माझी (32 ) एवं बेटी पायल माझी (12) की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, लक्ष्मी ने घर के पशुओं को मैदान में खूंटे से बांध कर रखा था. बरसात शुरू हो जाने के बाद अपनी बेटी पायल को लेकर वह मैदान में पशुओं को लाने के लिए गयी. अचानक वज्रपात होने से मां-बेटी दोनों उसकी चपेट में आ गयीं. गंभीर रूप से झुलसने के कारण वे दोनों जमीन पर ही गिर गयीं. स्थानीय ग्रामीण उन्हें उठा कर सरकारी अस्पताल में ले गये.जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
सोनामुखी थाना इलाके के नित्यानंदपुर में खेत में कार्य कर रहे किसान रणजीत दास (45) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जबकि ओन्दा थाना अंतर्गत पुनिसोल ग्राम से सटे चौमुंडा गांव के निवासी अब्दुल अली खां (35) की मौत हो गयी. घटना के समय वह खेत में कार्य कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात शुरू होने पर वे कुदाल लेकर खेत में चले गये, वे खेत में पानी रो कर धान की खेती योग्य उसे बनाना चाहते थे. इसी क्रम में वज्रपात होने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने इन शवों को अन्त्यपरीक्षण हेतु बाकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
बिजली गिरने से रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग प्रभावित हुई
कोलकाता. मानसून की बारिश की वजह से न केवल सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, बल्कि रेलवे के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण सिस्टम पर भी असर पड़ा. बिजली गिरने की वजह से पूर्व रेलवे का कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) दोपहर 3.45 बजे से बाधित हो गया. पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि पीआरएस सर्वर को शाम 7.20 पर ठीक कर लिया गया. पीआरएस सर्वर के बाधित होने की वजह से ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद हो गयी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पूर्वी भारत प्रभावित रहा.
कोलकाता के कई इलाकों में जलजमाव
कोलकाता : महानगर में मानसून के आरंभ में ही बारिश ने अपना रंग दिखा दिया है. मंगलवार को हुई भारी बारिश की वजह से महानगर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश के कारण शहर की रफ्तार पर लगाम लग गयी. कई जगहों पर जल जमाव व एक दो जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है.
कोलकाता नगर निगम के अनुसार, सबसे अधिक बालीगंज में 3 बजे से 6 बजे के बीच 94 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. भारी बारिश के कारण महानगर के कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी गयी. बालीगंज, बेहाला, ठाकुरपुकुर , देशप्रिय पार्क, रासबिहारी एवेन्यू , यादवपुर समेत कई इलाकों में जल जमाव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा.
नवान्न में खुला कंट्रोल रुम : हालात पर नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में कंट्रोल रूम खोला गया था, जहां अपादा प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. आपदा प्रबंधन की ओर से सभी जिलों को सर्तक कर दिया गया है.
तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान
नयी दिल्ली/कोलकाता. पिछले कुछ दिनों से दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण महाराष्ट्र में मुंबई सहित अन्य पश्चिम तटीय इलाकों में हो रही बारिश की मात्रा में मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से कमी दर्ज की गयी है. हालांकि देश के पूर्वी इलाकों में मानसून की सक्रियता बरकरार रहने के कारण पूर्वी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार ओड़िशा के अधिकांश इलाकों, बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों और पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम के अधिकांश स्थानों पर मानसून की सक्रियता को देखते हुए भारी बारिश (204 मिमी) की आशंका जतायी गयी है.
विभाग ने अगले 24 घंटों के लिये जारी पूर्वानुमान में बुधवार को बिहार, झारखंड और ओड़िशा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 35 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण इन इलाकों में समुद्र की अशांत स्थिति का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके चलते विभाग ने इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें