9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार के कारणों की समीक्षा करेगी भाजपा : प्रकाश

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस हफ्ते हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के हारने के कारणों की समीक्षा किया जायेगी. हालांकि हार के लिए उन्होंने कम मतदान को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर […]

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस हफ्ते हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के हारने के कारणों की समीक्षा किया जायेगी. हालांकि हार के लिए उन्होंने कम मतदान को जिम्मेवार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक हार के कारणों की जानकारी लेने के साथ कमियों को दूर करने की दिशा में आगे बढ़ेगी. हालांकि तीन सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें दो पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी. इसके पहले, आम चुनाव में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा था. लेकिन उप चुनाव में यह प्रतिशत गिरकर 50 फीसदी पर पहुंच गया.
कम मतदान के कारण नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं गये.श्री जावड़ेकर के मुताबिक भाजपा विचारोंवाली पार्टी है. यहां वंशवाद के लिए कोई जगह नहीं है. लिहाजा बूथ स्तर तक विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि पिछले चार वर्षों में भाजपा ने 14 राज्यों में अपनी जीत दर्ज करायी है. ऐसे में दो सीट पर हारे हैं, तो उसके कारणों की जरूर समीक्षा होगी.
क्योंकि देश में भाजपा जिस तेजी से उभरी है, उसे इन नतीजों से नहीं आंका जा सकता. लगे हाथ उन्होंने विपक्षी एकता को भाजपा के लिए खतरा मानने से इंकार करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा जब केंद्र की सत्ता में आयी थी, तो वह केवल छह राज्यों में शासन कर रही थी. लेकिन अब हम 20 राज्यों की सत्ता में हैं.
रहा सवाल विपक्षी एकता का, तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा का मुकाबला है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ हुए हैं. राजनीति में यह सब आम बात है. ऐसे में विपक्ष की एकता भाजपा के लिए कोई खतरा नहीं है.
राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाकर तृणमूल को घेरेंगे : कैलाश
कोलकाता. वहीं भाजपा व पश्चिम बंगाल के प्रभारी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘हम शर्मिंदा हैं! मैंने कल रात पश्चिम बंगाल के एडीजी (कानून -व्यवस्था) अनुज शर्मा से बहुत देर बात की.
बलरामपुर के दुलाल की जान खतरे में है, यह बताते हुए उनसे किसी भी हाल में उसे बचाने के लिए कई बार कहा. उन्होंने मुझसे कहा था कि पुलिस पूरी ताकत से कोशिश कर रही है और मैं स्वयं पूर्ण प्रयास करूंगा. एडीजी के पूर्ण प्रयास के बावजूद दुलाल की जान नहीं बचायी जा सकी, जिसके लिए हम शर्मिंदा हैं.
इसके पहले त्रिलोचन महतो की हत्या के खिलाफ दिल्ली में बंग भवन पर प्रर्दशन करने के बाद राज्य के सभी थानों पर भाजपा ने विरोध प्रर्दशन शुक्रवार को किया था. अब वह एक बार फिर इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के साथ तृणमूल कांग्रेस को उसके घर में में घेरेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel