मालदा : ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को एक युवती ने स्वयं ही पकड़ने की कोशिश की. युवती इन बदमाशों के साथ भिड़ भी गई थी. लेकिन बदमाश किसी तरह से जान छुड़ाकर भागने में सफल रहे. बुधवार रात 11 बजे के आसपास यह घटना हावड़ा-मालदा अप इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मालतीपुर स्टेशन के निकट कुछ बदमाश ट्रेन के एक बोगी में लूटपाट कर रहे थे. उसी बोगी में शहर के कानीरमोड़ इलाके की रहने वाली मैत्रयी झा (22) सवार थी. युवती बदमाशों से भिड़ गई. लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गये. तब तक ट्रेन मालतीपुर स्टेशन पहुंच चुकी थी. घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने युवती की इस साहस की प्रशंसा की है. बदमाशों से भिड़ने वाली युवती मैत्रयी झा के पिता तुषार कांति झा इंगलिश बाजार थाना के अमृति इलाके में स्थित शांता देव हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक हैं, जबकि मां जयश्री झा गृहिणी हैं.
मैत्रयी अपने माता-पिता के साथ कोलकाता से मालदा आ रही थी. तीनों हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-3 कोच में सवार थे. मालतीपुर स्टेशन के निकट बदमाशों ने उस बोगी पर धावा बोल दिया. वह यात्रियों से लूटपाट करने लगे थे. मैत्रयी झा ने इसका विरोध किया. बदमाश मैत्रयी झा के साथ मारपीट करने लगे, लेकिन वह भी नहीं डरी. वह बदमाशों से भिड़ गई.
मैत्रयी ने बताया है कि बदमाश पहले मोबाइल छिनने की कोशिश कर रहे थे. घटना के समय एक भी जीआरपी कर्मी ट्रेन में नहीं थे. युवती ने इस मामले की शिकायत जीआरपी में की है. हालांकि बदमाश मैत्रयी का मोबाइल फोन तथा चश्मा आदि लेकर भागने में कामयाब रहे. इधर, इंगलिश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने कहा है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.
