Advertisement
बंगाल : चुनाव में अराजक तत्वों से रहें सावधान : शुभेंदु
खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर के शिलदा हाइस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विरोधी तत्व पड़ोसी राज्यों में झारखंड और ओड़िशा से अराजक तत्वों को लाकर गड़बड़ी की कोशिश कर सकते हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है. पंचायत चुनाव प्रचार के […]
खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर के शिलदा हाइस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विरोधी तत्व पड़ोसी राज्यों में झारखंड और ओड़िशा से अराजक तत्वों को लाकर गड़बड़ी की कोशिश कर सकते हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
पंचायत चुनाव प्रचार के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच साल में इस वन क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह पिछले पचास सालों में कभी नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं सौ से अधिक बार सीएम के तौर पर इस क्षेत्र के दौरे पर आ चुकी हैं.
कोई मुख्यमंत्री इतनी बार यहा नहीं आया. विकास के जो कार्य शेष है, वे भी पूरे होंगे. जनता को हम पर भरोसा रखने की जरूरत है. विरोधियों के झांसे में आना आत्मघाती होगा. यह चुनाव जनता के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसका पालन हर किसी को करना होगा. तभी खुशहाल जंगल महल का सपना पूरा हो पायेगा. सभा में तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत माईती, पिछड़ा कल्याण मंत्री चूड़ामणि महतो, विधायक सुकुमार हांसदा आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement