Advertisement
बांग्लादेश के नागरिकों को भारतीय बनाकर भेजते थे विदेश
कोलकाता पुलिस ने एक रैकेट के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार लालबाजार के एआरएस की टीम ने की थी छापेमारी गिरफ्तार गिरोह में सात भारतीय व दो बांग्लादेशी व्यक्ति शामिल बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर उनके भारतीय होने के बनाते थे कागजात कोलकाता. बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर अवैध […]
कोलकाता पुलिस ने एक रैकेट के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार
लालबाजार के एआरएस की टीम ने की थी छापेमारी
गिरफ्तार गिरोह में सात भारतीय व दो बांग्लादेशी व्यक्ति शामिल
बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर उनके भारतीय होने के बनाते थे कागजात
कोलकाता. बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार करवाकर अवैध तरीके से भारतीय कागजात और पासपोर्ट बना कर लोगों को नौकरी के लिए विभिन्न देशों में भेजनेवाले गिरोह के कुल नौ सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सात भारतीय व दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम शेख जहांगीर उर्फ सजन प्रसाद, मोहम्मद नशीरुद्दीन उर्फ नसरू, शेख शफीक, वशीम अहमद, महिरुद्दीन मोल्लाह और शेख अजीज हैं.
जबकि गिरफ्तार बांग्लादेशियों में मानिक हुसैन व रंजन शेख हैं. इनके पास से भारी संख्या में फर्जी कागजात व नकली पासपोर्ट पुलिस के हाथ लगे हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि सीमा पर सक्रिय दलालों की मदद से अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लोगों को प्रवेश करवाकर कुछ लोग उनके लिए भारतीय कागजात बना रहे हैं.
इसके बाद उनके नाम पर पासपोर्ट बनवाकर भारतीय पासपोर्ट की मदद से इन नागरिकों को नौकरी के लिए विदेश भेजने की कोशिश की जा रही थी. इस जानकारी के बाद डलहौसी से इस गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे मामले में दो बांग्लादेशी समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हाल के दिनों में बांग्लादेशी पासपोर्ट के जरिये विदेश में नौकरी पर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण सीमा पार कर भारत में प्रवेश करवाकर भारतीय नागरिक होने के कागजात फर्जी तरीके से बनवाकर इन लोगों को भारत से सेंजेन विजा की मदद से नौकरी के लिए युरोपियन देशों में भेजने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement